Adarsha Vidyalaya entrance exam result 2023 – आदर्श विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम 2023

OAVS Adarsha Vidyalaya entrance exam result 2023 : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ने 2022-23 के वर्ष में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 3 अप्रैल को चयन परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में 962 छात्रों में से 913 छात्र उपस्थित हुए। प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई है, जिसमें 60 छात्र और 120 छात्राएं शामिल हैं। इस सूची को आप एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा, कोंटा और छिंदगढ़ में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुकमा के द्वारा देख सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी या उनके अभिभावकों को मेरिट सूची में कोई असंतोष होता है, तो वे 13 अप्रैल तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुकमा में उपस्थित होकर अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।

Adarsha Vidyalaya entrance exam result 2023

Gyanodaya Vidyalaya Result 2023 एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2023 या MPSARAS पर छात्र/छात्रा का परीक्षा परिणाम देखने के बाद यदि छात्र/छात्रा को स्‍कूल का आंवटन हो जाता है तो प्रवेश के लिए उनके पास निम्‍नलिखित दस्‍तावेज होना आवश्‍यक है:-

  • छात्र/छात्रा का प्रवेश पत्र।
  • छात्र/छात्रा का आधार कार्ड।
  • छात्र/छात्रा की समग्र आई डी।
  • छात्र/छात्रा का जाति प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड एवं समग्र आई डी लिंक हो।
  • छात्र/छात्रा का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  • छात्र/छात्रा का आय प्रमाण पत्र।
  • छात्र/छात्रा का कक्षा 5 वीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्‍त होना चाहिए।
  • छात्र/छात्रा का MPTAAS Portal पर पंजीयन होना आवश्‍यक है।
  • छात्र/छात्रा का पासपोर्ट साईज के फोटो एवं पालक के पासपोर्ट साइज के फोटों।

उपरोक्‍त दिए गए दस्‍तावेज के अलावा स्‍कूल में चाहेगए अन्‍य दस्‍तावेज भी लग सकते है इसलिए जैसे ही परीक्षार्थी को स्‍कूल आवंटित हो जाती है वह चयनित विद्यालय में  संपर्क पर प्रवेश संबधित सभी दस्‍तावेज की जानकारी प्राप्‍त कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर ले।

Gyanodaya Vidyalaya Result 2023 एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2023 या MPSARAS Result 2023 Important Link

DetailsImportant Links
Gyanodaya Vidyalaya Result 2023Click Now
MPTAAS Official WebsiteClick Now
जनजातिय कार्य विभाग अधिकारी वेबसाइटClick Now
MPTAAS Profile Regitrastion Apply NowClick Now

Leave a Comment