50 हजार की लागत मे शुरू करे ये 5 बिजनस, मुनाफा ज़्यादा – Business Ideas

Business Ideas : आज के समय मे बिजनस करना काफी कठिन हो गया है । एसे समय मे हम आपके लिए 5 एसे बिजनस आइडियास लाए है जिससे आप 50 हजार मे अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनस शुरू कर सकते है । आपके पास यदि 50 हजार रुपये हैं तो आप कुछ छोटे उद्यमों को शुरू कर सकते हैं जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। इस पोस्ट मे कुछ बिजनेस आईडिया दिए जा रहे हैं जो 50 हजार रुपये के भीतर शुरू किए जा सकते हैं।

50 हजार की लागत मे शुरू करे ये 5 बिजनस

घरेलू फूड बिजनेस: अगर आपको खाने पकाने का शौक है तो आप घरेलू फूड बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमे आप घर पर कहना बनाकर उन्हें दुकानों या ऑफिसों में बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बेसिक किचन उपकरणों की जरूरत होगी जैसे कि गैस स्टोव, अलमिनियम के बर्तन, छलनी, आदि। इस बिजनेस को आप शुरू करने के लिए 20,000 से 25,000 रुपये खर्च कर सकते हैं।

ऑनलाइन स्टोर : आजकल ऑनलाइन बिक्री का व्यापार बहुत लोकप्रिये हो रहा है। आप अपने सामान को बेचने के लिए एक वेबसाइट या ऑनलाइन मार्केटप्लेस बना सकते हैं जैसे कि एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, इत्यादि। आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं या ऑनलाइन मार्केटप्लेस के माध्यम से अपने सामानों को को बेच सकते हैं। इसको आप काम लागत मे शुरू कर सकते है ।

सेवा केंद्र: आप सेवा केंद्र या ई मित्र शुरू कर सकते हैं जिसमे आप लोगों को ई मित्र की सेवाए दे सकते हो ओर पैसे कामा सकते हो । इस बिजनस के लिए आपको उपकरणों के लिए निवेश करने की आवश्यकता होगी जैसे कि कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बार कोड स्कैनर आदि। यह बिजनस भी आप 50 हजार की लगत मे शुरू कर सकते है।

फूड ट्रक बिजनेस: आप अपने फूड ट्रक में भोजन बना सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपने ट्रक के अलावा रसोई के उपकरणों और खाद्य सामग्री के की भी आवश्यकता होगी। यह बिजनेस 50,000 रुपये की लागत मे शुरू कर सकते हैं।

मोबाइल शॉप: छोटे स्तर पर आप मोबाईल शॉप खोल सकते है जिसमे आप लोगों को छोटी मोटी मोबाईल रिपेर की सेवाए दे सकते है ओर वहा से अच्छा पैसा कमा सकते है । यह बिजनस भी आप 50 हजार की लागत मे शुरू कर सकते हो ।

Leave a Comment